Please enable javascript.sit notice to kamalnath : kamal nath claim increases his problems, sit summoned notice and asks for honeytrap pen drive : हनीट्रैप की पेन ड्राइव रख फंसे कमलनाथ, एसआईटी ने जारी किया नोटिस, दो जून को पूछताछ भी करेगी

हनीट्रैप की पेन ड्राइव रख फंसे कमलनाथ, एसआईटी ने जारी किया नोटिस, दो जून को पूछताछ भी करेगी

नवभारतटाइम्स.कॉम | 30 May 2021, 12:53 pm
Subscribe

एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने दावा किया था कि उनके पास हनी ट्रैप केस की पेन ड्राइव है। इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने उन्हें नोटिस जारी किया है। दो जून को कमलनाथ से एसआईटी पूछताछ करेगी।

हाइलाइट्स

हाइलाइट्स
  • एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ीं
  • हनीट्रैप की पेन ड्राइव मामले में एसआईटी ने जारी किया नोटिस
  • कमलनाथ से एसआईटी ने मांगी पेन ड्राइव, दो जून को करेगी पूछताछ
  • पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बचाव में कमलनाथ ने कहा था कि मेरे पास हनीट्रैप की पेन ड्राइव
pic
भोपाल
एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूर्व मंत्री उमंग सिंघार को फंसते देख कमलनाथ ने कहा था कि मेरे पास भी हनीट्रैप की पेन ड्राइव है। इसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनका इशारा था कि इस पेन ड्राइव में बीजेपी नेताओं के वीडियो हैं। वहीं, एमपी हनीट्रैप मामले की जांच कर रही एसआईटी ने कमलनाथ को नोटिस थमा दिया है।

एसआईटी नोटिस जारी कर कमलनाथ से पेन ड्राइव मांगी है। साथ ही एसआईटी इस मामले में कमलनाथ से दो जून को पूछताछ करने के लिए श्यामला हिल्स स्थित आवास पर भी पहुंचेगी। एसआईटी के नोटिस के बाद कमलनाथ की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। वहीं, कांग्रेस अब बचाव के मुद्रा में है।
E2nV6rFVoAIoiGa

कमलनाथ ने क्यों कहा था ऐसा

दरअसल, कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की महिला मित्र ने भोपाल में खुदकुशी कर ली थी। वह मोहाली की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि उमंग सिंघार उससे कुछ दिन बाद शादी करने वाले थे। खुदकुशी के अगले दिन पुलिस ने उमंग सिंघार के ऊपर केस दर्ज कर लिया था। उसके बाद कांग्रेस बचाव में आ गई थी। कमलनाथ ने इसी पर कहा था कि हमारे पास भी हनीट्रैप की पेन ड्राइव है। उसी बयान को लेकर विवाद बढ़ा है।

एमपी में अपनी सरकार के खिलाफ बीजेपी विधायक ने खोला मोर्चा, बिजली ऑफिस में गद्दा डालकर लेट गए
क्या है हनीट्रैप केस
गौरतलब है कि कमलनाथ की सरकार में ही एमपी में हनीट्रैप उजागर किया हुआ था। इस मामले पांच महिलाएं और कुछ पुरुष बड़े अधिकारियों और नेताओं को वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह से ये महिलाएं तीन करोड़ रुपये मांग रही थी। हरभजन सिंह की शिकायत पर ही ये कार्रवाई हुई थी। उसके बाद हरभजन सिंह के साथ महिलाओं का वीडियो लीक हो गया था। इस दौरान एक बीजेपी नेता और बड़े आईएएस अफसर का भी वीडियो लीक हुआ था।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें